Cryptocurrency बिटकॉइन कैसे खरीदें और बेचें?
अमीर बनने के लिए केवल पैसा कमाना ही काफी नही है बल्कि बेहतरिन निवेश भी करना पड़ता हैं. एक अच्छा निवेशक अपनी नॉलेज के अनुसार हर क्षेत्र में निवेश करता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त करता है. फिलहाल निवेश के लिए शेयर बाजार के अलावा एक बेहतरीन विकल्प Cryptocurrency भी हैं.
आज के समय मे Crypto Currency के बारे मे कोई जानता हो या ना हो लेकिन Bitcoin का नाम सभी ने सुना है. Bitcoin की कीमत पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी थी और बाद में स्टेबल हो गई और अभी कुछ समय पहले इसमें एक बार वापस से उछाल देखने को मिला है.

वैसे तो Bitcoin के अलावा भी काफी सारी ऐसी Crypto Currency है जिनजे अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जाता है लेकिन बिटकॉइन जैसा स्टेबल और बेहतरीन रिटर्न शायद ही किसी को मिले. अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हो तो बिटकॉइन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
इस लेख में हम ‘बिटकॉइन क्या होता है औरबिटकॉइन कैसे ख़रीदे‘ के विषय मे बात करेंगे.
बिटकॉइन क्या है?
जिस तरह से रुपया और डॉलर एक प्रकार की करेंसी है उसी तरह से बिटकॉइन (Bitcoin) भी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी हैं. बिटकॉइन बाकी करेंसी से थोड़ी सी अलग हैं. वर्चुअल अर्थात आभासी होने के कारण इसे ना तो हम देख सकते है और ना ही छू सकते हैं.
लेकिन इसका हम उपयोग कर सकते है जिस तरह से PayTm या फिर PhonePe जैसे किसी Wallet में मौजूद पैसो का करते हैं. क्रीप्टो करंसी की कीमत घटती और बढ़ती रहती है जिस वजह से यह निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प भी हैं.
बिटकॉइन को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वॉलेट में सेव करके रखा जा सकता है. वॉलेट के माध्यम से ही इसे गिना जा सकता हैं, खर्च किया जा सकता है और ट्रांजेक्शन चेक किया जा सकता हैं. Bitcoin का आविष्कार 2009 में Satoshi Nakamoto ने किया था और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रीप्टोकरंसी हैं.
बिटकॉइन एक क्रीप्टोकरेंसी है जिसका हम कई तरह से उपयोग कर सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा उपयोग वर्तमान में तो यही हैं कि इसमे शेयर बाजार की तरह निवेश किया जा सकता हैं क्योंकि इसकी कीमत घटती-बढ़ती रहती हैं
लेकिन इसके अलावा भी बिटकॉइन के कुछ उपयोग हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- बिटकॉइन के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती हैं.
- बिटकॉइन का प्रयोग आप नेशनल और इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए कर सकते हो.
- बिटकॉइन के जरिये आप दूसरी क्रीप्टो करेंसी भी खरीद सकते ही अर्थात एक्सचेंज कर सकते हो.
- बिटकॉइन को बेचकर आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते हो.
बिटकॉइन के पीछे की टेक्नोलॉजी
काफी सारे लोग बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हैं. लेकिन तेजी से आगे बढ़ती हुई इस डिजिटल दुनिया आज भी अधोक्टर लोग डिजिटल इन्वेस्टमेंट से डरते हैं. इसका मुख्य कारण यह हैं कि वो इसके पीछे की टेक्नोलॉजी नही समझते.
अगर आप क्रीप्टोकरेंसी या फिर बिटकॉइन में निवेश करना चाहते हो तो आपको इसके पीछे की टेक्नोलॉजी समझने की जरूरत हैं. बिटकॉइन पूरी तरह से ब्लॉकचैन (Blockchain) टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं.
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी एक प्रकार की Open Source डिजिटल टेक्नोलॉजी हैं. ब्लॉकचैन को एक प्रकार का Digital Ledger माना जाता हैं. लेजर एक प्रकार का रिकॉर्ड माना जा सकता है जहा डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन पोस्ट होते हैं. सरल भाषा मे ब्लॉकचैन को समझ जाएं तो यह एक ऐसी डिजिटल बुक है जहाँ डेबिट और क्रेडिट की ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की जाती हैं.
Bitcoin के रिकॉर्ड भी ब्लॉकचैन टेक्नॉलॉजी के जरिये ही रिकॉर्ड किये जाते हैं. इससे पता चलता हैं कि कहा, किसको और कितना ट्रांजेक्शन किया गया. इस टेक्नोलॉजी का आविष्कार भी Satoshi Nakamoto ने बिटकॉइन के साथ किया था जिसपर आज सैकड़ो क्रीप्टोकरेंसी टिकी हुई हैं.
बिटकॉइन में निवेश करके पैसे कैसे कमाए?
बिटकॉइन में निवेश करना बिल्कुल शेयर बाजार में निवेश करने जैसा हैं. बिटकॉइन कई देशो में इलीगल है लेकिन भारत मे लीगली बिटकॉइन से पैसे कमाये जा सकते हैं. बिटकॉइन की वैल्यू लगतर घटती-बढ़ती रहती हैं.
जैसे कि एक महीने पहले बिटकॉइन की कीमत 18 लाख थी और एक 20 लाख रुपये हैं. हो सकता हैं अगले महीने बिटकॉइन की कीमत 25 लाख हो या फिर वापस 18 लाख चली जाए.
बिटकॉइन में किये गए निवेश को भी शेयर बाजार में या फिर रियल एस्टेट में किये गए निवेश जैसा माना जा सकता हैं लेकिन यह थोड़ा ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल हैं.
बिटकॉइन कैसे खरीदा जाता है?
भारत मे बिटकॉइन ख़रीदने के लिए आपको किसी विश्वसनीय वॉलेट पर अकाउंट बनाकर उसे वेरिफाई करना होगा. उसके बाद आप Debit Card, Net Banking, Credit Card आदि के माध्यम से सीधे बिटकॉइन खरीद सकेंगे.
जिस तरह से आप आज के समय मे ट्रेडिंग वेबसाइट्स और एप्प्स की मदद से आज के समय मे स्टॉक्स खरीद सकते है उसी तरह से आसानी से बिटकॉइन खरीदे जा सकते हैं. बिटकॉइन खरीदने के लिए वर्तमान में सबसे विश्वसनीय वेबसाइट्स/एप्प्स Wazirx, Unocoin, और Zebpay आदि हैं.
1. Wazirx से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे
Wazirx अभी के समय में भारत के सबसे पसंदीदा और ज़्यादा इस्तमाल किया जाने वाला क्रिप्टो करेन्सी exchange है। इसमें कोई भी बड़ी ही आसानी से क्रिप्टो currency ख़रीद और बेच सकता है। वहीं इसकी UI काफ़ी शानदार और सहज है इस्तमाल करने के लिए। वहीं इसमें भी आपको बहुत से नए features देखने को मिलते हैं।
Features:
1. Accessible Across Platforms – WazirX trading platform को आप कई अलग अलग प्लाट्फ़ोर्म में access कर सकते हैं। फिर चाहे वो Web, Android smartphones, Apple iOS mobiles, Windows और Mac systems ही क्यूँ न हो।
2. Range of Cryptocurrency – इसमें आप क़रीब 100+ cryptocurrencies pair में ट्रेड कर सकते हैं USDT के साथ। USDT असल में एक Tether USD currency होता है जो कि 1:1 backed होता है US dollars के द्वारा।
3. Speed Transaction – इनकी platform बहुत ही stable है और इसकी क़ाबिलियत है की ये आसानी से करोड़ों की तादाद में transactions को smoothly हैंडल कर सकता है।
कैसे खरीदें
यदि आपको Bitcoin या कोई दूसरा crypto currency खरीदना है तब आप Wazirx की website पर जाकर खरीद सकते हैं.
Note - Referral Code
https://wazirx.com/invite/uphjz3wm
2. Unocoin से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे
यूनोकोइन आज के समय मे बिटकॉइन ख़रीदने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता हैं. Unocoin पर अकाउंट बनाकर आप आसानी से बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हो. Unocoin वॉलेट की मदद से आप जीरो प्रतिशत भुगतान फीस के साथ बिटकॉइन खरीद सकते हो.
यूनोकोइन की मदद से आप बिटकॉइन को कभी भी खरीदकर बेच सकते हो यानी की इस वॉलेट की मदद से आप बिटकॉइन में लॉन्ग टर्म निवेश भी कर सकते हो और तुरन्त खरीदकर तुरंत ही बेच भी सकते हो. यूनोकोइन की मदद से बिटकॉइन पर शेयर बाजार की तरह ट्रेडिंग भी कर सकते हो.
3. Zebpay से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे
Zebpay एक ईजी-टू-यूज प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल आप काफी जल्दी सीख जाओगे. Zebpay पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान हैं. ज़ेबपे पर अकाउंट बनाने के आपको KYC करवानी होगी और कुछ सामान्य डाक्यूमेंट्स जैसे की पैन कार्ड आदि अपलोड करने होंगे.
ज़ेबपे से आप न केवल बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हो बल्कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग आदि भी कर सकते हो. Zebpay का एप्प प्ले स्टोर पर भी मौजूद है जिससे आप अपने स्मार्टफोन से ही आसानी से बिटकॉइन की लेन-देन कर सकते हो.
बिटकॉइन कैसे बेचे?
Bitcoin को बेचना भी उतना ही सहज है जितना की उसे ख़रीदना। केवल bitcoin ही क्यूँ आप चाहें तो कोई भी क्रिप्टो करेन्सी को ख़रीद और बेच सकते हैं। ऐसे मामले में जो exchange सबसे बेहतर है वो है “Wazirx”। मैं इस्तमाल इस्तमाल करता हूँ और सभी को इसे इस्तमाल करने के लिए प्रेरित भी करता हूँ।
ऐसा इसलिए क्यूँकि ये exchange बहुत ही trustworthy है और इसके फ़ाउंडर भी एक भारतीय हैं। ये पिछले कई वर्षों से बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और ऐसे ही काम करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment